UP ITI Admission 2023: Application Form, Dates, Eligibility Criteria

UP ITI 2023: The candidates interested to get enrolled in the ITI colleges of Uttar Pradesh can apply for the admissions. The application form for UP ITI Admission 2023 will be released in online mode. The admissions will be granted to the candidates on the basis of their performance in the qualifying exam. All those who fulfill the eligibility criteria will be able to fill their application from the month of April 2023. In this article, the candidates can find the complete details related to the Uttar Pradesh ITI Admission 2023.

प्रवेश पंजीकरण शुल्क (Admission registration fee)

  • सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू 250/-(रू दो सौ पचास मात्र)।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू 150/-(रू एक सौ पचास मात्र)।

UP ITI 2023 Important Dates

Below given are the tentative dates related to Uttar Pradesh ITI Admission 2023.

Activities Tentative Dates
Availability of online application form Last week of April 2023
Last date for submission of application form Last week of May 2023- For Govt. ITI

1st week of July 2023- For private ITI

Release of 1st round seat allotment result 3rd week of June 2023
Last date for admissions into allotted ITI 2nd week of August 2023
Release of 2nd round seat allotment result 1st week of July 2023
Last date for admissions into allotted ITI 3rd week of July 2023

UP ITI Admission 2023 Eligibility Criteria

The eligibility criteria for certain trades of ITI are mentioned here. The candidates must meet these criteria in order to be considered for admissions.

  • 1-year Plastic Processing Operator, Surveyor, Mechanic Diesel Engine, Mechanic Motorcycle, Mechanic Tractor: The candidates who have passed their class 10th exam with Science and Mathematics subjects are eligible.
  • 1-year Physiotherapy Technician, Plumber, Dress Making, Basic Cosmetology, Secretarial Practice (English): The applicants should have passed their class 10th exam under 10 + 2 pattern of study.
  • 1-year Carpenter, Sheet Metal Worker, Welder, Mason (Building Constructor), Footwear Maker, Leather Goods Makers: A pass in class 8th exam is mandatory in order to be eligible for these trades.
  • 2-year Fitter, Mechanist, Instrument Mechanic, Electrician, Draftsman (Mechanical), Electroplater, Mechanic Motor Vehicle: Those who have cleared the class 10th exam with Science and Mathematics as main subjects can apply.
  • 2-year Technician Power Electronics System, Mechanic Consumer Electronics Appliances, Radiology Technician: A pass in class 10th exam under 10 + 2 pattern of study is required for admission into these trades.
  • 2-year Painter general, Wireman: Those applicants who have passed their class 8th exam can apply for admission in these trades.

पात्रता (UP ITI)

आयु (AGE)

प्रवेश वर्ष की दिनांक 01 अगस्त को अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं होगी।

स्वास्थ्य (Health)

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा शरीर में कोई ऐसी कमी नहीं होनी चाहिए जिसके फलस्वरूप वह अपने व्यवसाय की कार्यदक्षता को सम्पन्न न कर सके। दिव्यांग एवं अक्षम अभ्यर्थियों हेतु सम्पूर्ण प्रवेश क्षमता का 3% क्षेैतिज आरक्षण अनुमन्य है। इस श्रेणी में केवल ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी अक्षमता 40% अथवा उससे अधिक हो। प्रवेश के समय अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण-पत्र जिसमें यह प्रमाणित हो कि अभ्यर्थी कम से कम 40% दिव्यांग है एवं दिव्यांगता की सुविधा प्राप्त करने का अधिकारी है, प्रस्तुत करना होगा। संस्थान में ऐसे अभ्यर्थी के प्रवेश से पूर्व पाठ्यक्रम विशेष हेतु अभ्यर्थी की उपयुक्तता का आंकलन संस्थान स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक नेत्र का बिना चश्मे या चश्मे के साथ दिन के प्रकाश में परीक्षण किये जाने पर उसमें किसी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए। आँखों की रोशनी दोनों आँखों में 6/18 या एक आँख में 6/24 बिना चश्मे के होना चाहिए। एक आँख वाले अभ्यर्थी, जो कलर ब्लाइन्डनेस दोष से मुक्त हो, भी चयन के पात्र हैं।

अर्हकारी शैक्षिक योग्यता (Qualifying academic qualification)

निर्धारित शैक्षिक योग्यता वाला अभ्यर्थी ही आॅनलाइन आवेदन भरने के योग्य है। विवरण पुस्तिका के परिशिष्ट-02 से 08 पर व्यवसाय में प्रवेश हेतु वांछित शैक्षिक अर्हता और व्यवसायों के विवरण दिए गये हैं। कृपया अभ्यर्थी उसका भली भांति अध्ययन कर लें व तदानुसार व्यवसायों का चयन करें।

क्र० सं० शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड
8वाँ उत्तीर्ण । 1
10वाँ  उत्तीर्ण । 2
10वाँ उत्तीर्ण हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ । 3
10वाँ उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) । 4
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग – अलग न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ )। 5
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ)। 6
12वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा समकक्ष तथा शारीरिक दक्षता – ऊँचाई 165 सेमी, वजन 52 किग्रा, सीना 81 सेमी, सामान्य, फूला हुआ 85 सेमी, तथा पंजीकृत एम0बी0बी0एस0 योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विषय विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र )। 7

नोटः

  • परिशिष्ट 2 से 8 तक में व्यवसाय हेतु दर्शायी गयी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डी0जी0टी0 भारत सरकार द्वारा व्यवसाय विशेष के लिए निर्धारित की गयी है। आॅनलाइन पोर्टल पर अभ्यर्थी को वे ही व्यवसाय प्रदर्शित होंगे जिनमें प्रवेश पाने की न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता उसकेे पास होगी इसलिए शैक्षिक योग्यता का काॅलम भली प्रकार देखकर भरें। यदि अभ्यर्थी एक से अधिक कालम की शैक्षिक योग्यता रखते हैं, तो तदानुसार भरें।
  • अभ्यर्थी अपने इच्छित व्यवसाय विशेष हेतु अर्हकारी शैक्षिक योग्यता (आठवीं, हाईस्कूल अथवा इण्टर मीडिएट जैसा लागू हो) के अनुसार ही चयन करें। अभ्यर्थी व्यवसाय के विकल्प को अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ही भरें जिसका व्यवसायवार विवरण परिशिष्ट-02 से 08 में प्रदर्शित है। चयनित होने की दशा में संस्थान में प्रवेश के समय अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र/अंकपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • शासनादेश के अनुसार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद से उत्तीर्ण अभ्यर्थी राजकीय आई.टी.आई. में चयन हेतु पात्र नहीं है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है, परन्तु यदि कोई अभ्यर्थी समकक्ष परीक्षा के आधार पर चयन हेतु आवेदन करता है तो उसे उसके द्वारा उत्तीर्ण परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के समकक्ष होने का प्रमाण पत्र संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा उप निदेशक, शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश से स्वयं प्राप्त कर चयनित राजकीय आई.टी.आई. में देना आवश्यक होगा। इसके अभाव में अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है कि वे ग्रुप A एवं B के अन्तर्गत उपलब्ध व्यवसायों में प्रवेश हेतु 03 जनपदो के 06 संस्थानों के अधिकतम 10 व्यवसायों का विकल्प आवेदन पत्र में भरें, जिससे कि उनकी योग्यता के आधार पर उनका चयन हो सके।

UP ITI 2023 Application Form

The link for Uttar Pradesh ITI 2023 application form will be made available on the official website www.vppup.in. The candidates will be able to fill their application form only in online mode.

  • In the application form, the candidates will have to provide their personal information such as name, father’s name, gender, date of birth, category, mobile number, email id, address, etc.
  • The candidates must provide all these details carefully in the application form as any incorrect application can lead to its cancellation.
  • After providing all the information in the form, the candidates can submit it along with the prescribed application fee.
  • The candidates should keep a copy of the filled-in application form along with them in case of future reference.

Application fee:

  • The application fee will be Rs. 250/- for general/ OBC candidates and Rs. 150/- for SC/ ST candidates.
  • The payment of the application fee can be done online via debit card/ credit card/ internet banking of Union Bank of India and Oriental bank of Commerce.
  • The application fee once submitted will not be refunded under any circumstances.

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विधिः- (Method of filling online application form:)

  • अभ्यर्थी का नाम (Name of Applicant)- ऑनलाइन आवेदन के क्रमांक-01 पर अभ्यर्थी अपने नाम को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में उसी प्रकार लिखे जैसा कि उसके हाई स्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र में अंकित है। नाम, मध्य नाम व उपनाम के बीच में एक खाली स्थान रखें। नाम से पहले SHRI/SMT/KM आदि न लगायें।
  • पिता का नाम (Father’s Name)- क्रमांक-2 में अभ्यर्थी अपने पिता के नाम को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में उसी प्रकार लिखे जैसा कि उसके हाई स्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र में अंकित है। नाम, मध्य नाम व उपनाम के बीच में एक खाली स्थान रखें। नाम से पहले SHRI न लगायें।
  • माता का नाम (Mother’s Name)- क्रमांक-3 में अभ्यर्थी अपनी माता के नाम को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में उसी प्रकार लिखे जैसा कि उसके हाई स्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र में अंकित है। नाम, मध्य नाम व उपनाम के बीच में एक खाली स्थान रखें। नाम से पहले SMT न लगायें।
  • पति या पत्नी का नाम (Spouse Name)- क्रमांक-4 में अभ्यर्थी अपने पति या पत्नी के नाम को अंगे्रजीं के बड़े अक्षरों में लिखें। नाम, मध्य नाम व उपनाम के बीच में एक खाली स्थान रखें। नाम से पहले SHRI/SMT न लगायें।
  • लिंग (Gender)- यदि आप पुरूष हैं तो पुरूष के विकल्प का चयन करें तथा यदि आप महिला अभ्यर्थी हैं, तो महिला के विकल्प का चयन करें। ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी/विपरीतलिंगी) का विकल्प भी उपलब्ध है।
  • जन्मतिथि (Date Of Birth)- क्रमांक-6 में अपनी जन्मतिथि उसी प्रकार लिखें जैसा कि आपके हाई स्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित है। तिथि के लिए अंग्रेजी अंक 01 से 31 का उपयोग करें, जन्म माह के लिए अंकित महीने के अंग्रेजी नाम का चयन करें एवं तदोपरान्त वर्ष का चयन करें।
  • वर्ग (Category)- आवेदन पत्र के क्रमांक-7 पर विभिन्न वर्गों के लिए जाति वर्ग (Category) का चयन करें।
    • अनारक्षित वर्ग- सामान्य(GEN)
    • आरक्षित वर्ग- 1. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)  2- अनुसूचित जाति (SC)
    • अनुसूचित जनजाति (ST)
  • उप वर्ग (Sub Category)- अभ्यर्थी अपनी उप श्रेणी के आधार पर इस खाने में सबंधित उप वर्ग का चुनाव करें। भरा हुआ नमूना देखें। यदि अभ्यर्थी किसी भी उप वर्ग में नहीं आता है तो उसे कोई चयन नहीं करना है।
    • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित
    • सेवारत अथवा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित
    • शारीरिक रूप से दिव्यांग (निःशक्त)
  • दिव्यांगता का प्रकार (Disability)- यदि अभ्यर्थी शारीरिक रूप से दिव्यांग है तो दिव्यांगता के प्रकार का चयन करें।
  • अल्पसंख्यक श्रेणी (MINORITY CATEGORY)- अल्पसंख्यक अभ्यर्थी इस कालम में अल्पसंख्यक श्रेणी का चयन कर प्रविष्टि करें। अल्पसंख्यक से भिन्न श्रेणी के अभ्यर्थी से इस कालम में किसी कार्यवाही की अपेक्षा नहीं है।
  • आधार कार्ड नम्बर (UID NUMBER)- इस कालम में अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड नम्बर, यदि आवंटित हो, की प्रविष्टि करें।
  • मोबाइल नम्बर (Mobile Number)- इस क्रमांक के सामने अभ्यर्थी अपना 10 अंको वाला       मोबाइल नम्बर अंकित करें। यदि अभ्यर्थी के पास अपना मोबाइल कनेक्शन/नम्बर नहीं है तो वह अपने अभिभावक अथवा ऐसे सम्बन्धी का मोबाइल नम्बर अंकित कर सकता है जिससे उसे             चयन/प्रवेश सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएं प्राप्त हो सकें। मोबाइल नम्बर के प्रारम्भ में 0 (Zero) न        लगायें।
  • ई-मेल आईडी (Email ID)- इस क्रमांक के सामने अभ्यर्थी अपनी ई-मेल आईडी अंकित कर सकता है।
  • मूल निवास स्थान (Domicile)- इस क्रमांक के सामने अभ्यर्थी यदि उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी है तो उसे ‘‘उत्तर प्रदेश’’ अन्यथा अन्य प्रदेश का मूल निवासी होने की दशा में ‘‘अन्य’’ का चयन करना है।
  • गृह जनपद (Home District)- अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य के जिस जनपद का मूल निवासी है उसका चयन करें।
  • गृह तहसील (Home Tehsil)- इस क्रमांक के सामने यदि अभ्यर्थी को अपने द्वारा उक्तानुसार चयनित जनपद की उस तहसील का चयन करना है, जहां का वह मूल निवासी है, उसका चयन करें।
  • गृह विकास खण्ड (Home Block)- इस क्रमांक के सामने यदि अभ्यर्थी को अपने द्वारा उक्तानुसार चयनित तहसील के उस विकास खण्ड का चयन करना है, जहां का वह मूल निवासी है, उसका चयन करें।

नगरीय क्षेत्र में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का विकास खण्ड परिशिष्ट 11 व 12 में विकास खण्ड “नगर क्षेत्र‘‘ दर्शाया गया है। नगरीय क्षेत्र का रहने वाला अभ्यर्थी तदानुसार विकल्प प्रस्तुत कर सकता है।

  • स्थायी पता (Permanent Address)- अभ्यर्थी अपना स्थायी पता अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अत्यन्त सावधानी पूर्वक निर्धारित खाने में ही भरें।

पत्र व्यवहार का पता (Address for Correspondence)- अभ्यर्थी अपने पत्र व्यवहार का पूरा पता केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अत्यन्त सावधानी पूर्वक निर्धारित खाने में ही भरें। पते के साथ पिन कोड संख्या अवश्य भरें। पते में नाम व पिता का नाम न भरें। इसी पते का उपयोग प्रवेश सम्बन्धी अन्य कार्यवाहियों हेतु परिषद द्वारा किया जायेगा।

  • अर्हकारी शैक्षिक योग्यता (Qualifying Educational Qualification)- निर्धारित शैक्षिक योग्यता वाला अभ्यर्थी ही ऑन लाइन आवेदन भरने के योग्य है। विवरण पुस्तिका के परिशिष्ट-02 से 08 पर व्यवसाय में प्रवेश हेतु वांछित शैक्षिक अर्हता और व्यवसायों के विवरण दिए गये हैं। कृपया अभ्यर्थी उसका भली भांति अध्ययन कर लें व तद्नुसार व्यवसायों का चयन करें।
शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड
8वॉं उत्तीर्ण । 1
10वॉं उत्तीर्ण । 2
10वॉं उत्तीर्ण हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ । 3
10वॉं उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) । 4
10वाँ उत्तीर्ण (10+12 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग – अलग न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ )। 5
10वाँ उत्तीर्ण (10+12 व्यवस्था के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ)। 6
12वाँ उत्तीर्ण (10+12 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा समकक्ष तथा शारीरिक दक्षता – ऊचाई 165 सेमी, वजन 52 किग्रा, सीना 81 सेमी, सामान्य, फूला हुआ 85 सेमी, तथा पंजीकृत एम0बी0बी0एस0 योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विषय विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र )। 7

व्यवसाय एवं पाठ्यक्रम

कोर्स ग्रुप ए (Course Group A)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर 022 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 प्लास्टिक के पुर्जें, पाइप बर्तन, प्लास्टिक के अन्य सामान को बनाने एवं विभिन्न प्रकार की प्लास्टिक मशीनरी चलाने का कार्य।
फिटर 227 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विभिन्न धातुओं के कल-पुर्जों का निर्माण एवं उनकी फिटिंग करना तथा औजारों का सम्पूर्ण ज्ञान।
टर्नर 221 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विभिन्न प्रकार की ख़राद मशीनों द्वारा पुर्जों का निर्माण, चूड़ी बनाना, धातुओं को आवश्यकतानुसार ख़राद कर विभिन्न आकार देने का कार्य ।
मशीनिस्ट 222 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विभिन्न प्रकार की मशीनों पर कार्य करके विभिन्न प्रकार के गियर, फिटिंग, चाभी तथा घाट काटने सम्बन्धी ज्ञान अर्जित करना।
इलेक्ट्रीशियन 231 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव , मोटर वाइंडिंग आदि का ज्ञान अर्जित करना।
इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक 037 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 समस्त विद्युतीय, चुम्बकी, वायुदाब मापी, ताप मापी और सूक्ष्ममापी यंत्रों का ज्ञान एवं उनकी मरम्मत करना।
मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनिंग) 218 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 रेफ्रीजरेटर, एयरकन्डीशनर आदि का ज्ञान, मरम्मत तथा स्थापित  करना एवं संचालन।
टूल एण्ड डाईमेकर (प्रेस टूल्स, जिग्स एवं फिक्चर्स) 229 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 नये औजारों का निर्माण , कल-पुर्जों का निर्माण उनकों बनाने के लिए डाई का निर्माण सम्बन्धी ज्ञान।
टूल एण्ड डाईमेकर (डाई एण्ड मोल्डस) 228 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 नये औजारों का निर्माण , कल-पुर्जों का निर्माण उनकों बनाने के लिए डाई का निर्माण सम्बन्धी ज्ञान।
मैकेनिक मशीन टूल्स मेन्टीनेन्स 225 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 मशीनों को खोलना, बाँधना, मशीनों में उत्पन्न खराबी को ठीक करना।
मशीनिस्ट ग्राइंडर 223 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 धातु के बने हुए पुर्जों को सूक्ष्म  मापीय नाप में तैयार करने तथा शीशे की तरह सतह बनाना।
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 224 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 यांत्रिक पुर्जों तथा मशीनों का आकार व नाप ड्राइंग शीट पर बनाना, उसका ब्लू प्रिंट बनाना।
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 217 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 भवन, पुल आदि का आकार व नाप ड्राइंग शीट पर बनाना तथा उसका ब्लू प्रिंट बनाना।
सर्वेयर 207 एक वर्ष
(दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 भूमि की ऊपरी सतह/ भीतरी भाग का सर्वेक्षण, निरीक्षण, सड़क, रेलवे ट्रैक , हवाई पट्टी आदि का सर्वेक्षण करने सम्बन्धी ज्ञान का अर्जन।
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक 219 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 इलेक्ट्रानिक पुर्जों, उपकरणों जैसे टी० वी० , वी० सी० आर० सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण आदि की मरम्मत एवं उनका रखारखाव चलाने सम्बन्धी ज्ञान ।
इलेक्ट्रोप्लेटर 233 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विद्युतीय विधि द्वारा पुर्जें पर विभिन्न धातुओं की कलई करना।
इलैक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रीब्यूशन) 108 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 विद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव तथा ट्रांसफार्मर आदि का ज्ञान अर्जित करना।
मैकेनिक मोटर व्हीकल 215 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 डीज़ल, पेट्रोल से चलने वाली छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की मरम्मत, पुर्जो का ज्ञान तथा गाड़ियों को चलाना।
इन्फारमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मैन्टीनेन्स(ICTSM) 220 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 साफ्टवेयर एवं कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का ज्ञान दिया जाता है।
मैकेनिकल डीजल इंजन 201 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 डीजल इंजन को चलाने, मरम्मत करने सम्बन्धी ज्ञान।
कम्प्यूटर हार्डवेयर एन्ड नेटवर्क मेन्टीनेन्स 019 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 इस व्यवसाय के अन्तर्गत दूर संचार संबंधी विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मरम्मत का ज्ञान दिया जाता है।
मैकेनिक मोटर साइकिल 204 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 इसके अन्तर्गत वाहनों के रख-रखाव एवं रिपेयरिंग संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
फाउण्ड्रीमैन टेक्नीशियन 214 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 बने हुए साचों के अनुरूप पिघली धातु से पुर्जों की ढलाई करना।
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी 216 दो वर्ष
( चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 कृषि सम्बन्धी विभिन्न उपकरणों, यंत्रों का रख-रखाव मरम्मत एवं उनके चलाने आदि का कार्य ।
मैकेनिक ट्रैक्टर 202 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 ट्रैक्टर की मरम्मत एवं उसका रख-रखाव  करना, चलाना उसके संबंध में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना।
टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम 177 दो वर्ष
( चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 के व्यवस्था अन्तर्गत) 2 विद्युत सम्बन्धी कल-पुर्जों का ज्ञान, उनकी मरम्मत एवं रख-रखाव तथा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का ज्ञान अर्जित करना।
मैकेनिकल कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायन्सेज 049 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 इस व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स यथा टी० वी० , टेप रिकार्डर, वी० सी० आर० प्लेयर आदि के मरम्मत एवं निर्माण का ज्ञान दिया जाता है।
वीविंग टेक्नीशियन 238 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 बुनकर से सम्बंधित कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त करना।
फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन 021 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 शरीर के विभिन्न जोडों के समुचित रूप से चलायमान कर नसों में आपेक्षित रक्त संचालन सुनिश्चित करने का ज्ञान देना है।
मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स 054 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 6 मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के संचालन एवं उसकी मरम्मत का ज्ञान देना।
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन 060 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 विकरण चिकित्सा पद्धति की मदद से शरीर की अंत: संरचना की प्राप्त तस्वीर का परीक्षण करना, शरीरिक संरचना, विकरण हेतु शारीरिक स्थित परीक्षण का , तकनीक उपकरणों का रखरखाव विकरण के बचाव एवं सुरक्षा तथा रोगी की देखभाल का ज्ञान देना।
मैकेनिक आटो इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स 203 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक के कल पुरजों उपकरणों तथा सहायक उपकरणों को लगाने, मरम्मत तथा रखरखाव संबंधी ज्ञान देना।
टेक्स्टाइल वेट प्रोसेसिंग टेक्नीशियन 237 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 वस्त्रों के रासायनिक प्रसंस्करण , रंग रोगन उन पर छपाई तथा फिनिशिंग संबंधी ज्ञान देना।
लिफ्ट एण्ड एस्केलेटर मैकेनिक 234 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 प्रयुक्त होने वाले लिफ्ट तथा इंडस्ट्री में प्रयुक्त होने वाले एस्केलेटर के संचालन रखरखाव मरम्मत तथा लगाये जाने संबंधी ज्ञान देना।
इन्टीरीयर डेकोरेशन एण्ड डिजाइनिंग 926 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग अलग न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ) 5 कार्यालयों, घरों की आंतरिक साज-सज्जा की बनावट को तैयार करना तथा आन्तरिक वास्तु रंग, पर्दें, तकिये आदि संबंधी ज्ञान दिया जाना।
आर्किटेक्चर असिस्टेंट 210 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग अलग न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ) 5 भवनों के निर्माण वास्तु के विचार से तथा आन्तरिक रंगरोगन आदि संबंधी ज्ञान दिया जाना।
मैकेनिक आटो बॉडी पेंटिंग 267 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 आटो मोबाईल क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप वाहनों के पेन्टिंग संबंधी ज्ञान एवं उनके संबंधित विधाओं में कुशलता प्रदान करना।
इन्डस्ट्रीयल पेंटर 011 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ अथवा उसके समकक्ष) 4 औद्योगिक मशीनरी तथा उपकरणेां को पेन्टिंग करने तथा पेन्टिंग के आधुनिक विधाओं को ज्ञान प्रदान करना।
इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी 277 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 सूचनाओं के आदान प्रदान में प्रयुक्त आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा कठिनाईयों के निस्तारण से संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना।
मैकेनिक आटो बॉडी रिपेयर 266 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) 4 इंजन/स्वचालित वाहनों के ढाचों के मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
प्लम्बर 209 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 नल, पानी की लाइन, टंकी, टोटी, वाल आदि की मरम्मत सेनेट्री फिटिंग का कार्य।

नोट: व्यवसाय  हेतु दर्शायी गयी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डी० जी० टी० भारत सरकार द्वारा व्यवसाय विशेष के लिए निर्धारित की गयी है।

कोर्स ग्रुप ए ( Course Group A)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय

इतर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) 242 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर , डाटा इण्ट्री प्रोग्रामिंग तथा अप्लीकेशन पैकेजेज को चलाने का ज्ञान।
लीथो आफसेट मशीन माइण्डर 086 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 इसके अन्तर्गत आफसेट मशीन द्वारा मुद्रण कार्य सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट अंग्रेजी 259 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 अंग्रेजी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिसटेन्ट (हिन्दी) 260 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ 3 हिन्दी भाषा का सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
फूड प्रोडक्शन जनरल 253 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 मुख्य रसोईयें की सहायता व खाद्यय व्यंजन सम्बन्धी विभिन्न कार्य।
ट्रेवल एण्ड  टूर असिस्टेन्ट 262 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 पर्यटकों को पर्यटन स्थलों एवं यात्रा सम्बन्धी सूचना आदि उपलब्ध कराने सम्बन्धी ज्ञान।
मल्टीमीडिया एण्ड  एनीमेशन एण्ड स्पेशल इफेक्टस 244 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 आवश्यकता के अनुरूप डिजिटल तस्वीरों में स्थायी अथवा चलित तस्वीरों (फोटो/फिल्म) में तस्वीरों तथा आवाज मे विशेष प्रभाव उत्पन्न करने का ज्ञान देना
फायर टेक्नोलॉजी एण्ड इंण्डस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट 107 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
12वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा समकक्ष तथा शीररिक दक्षता- ऊंचाई 165 सेमी, वजन 52 किग्रा, सीना 81 सेमी, सामान्य, फूला हुआ 85 सेमी, तथा एम० बी० बी० एस० योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विषय विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र) 7 अग्नि शमन संबंधी तकनीक एवं औद्योगिक सुरक्षा संबंधी ज्ञान प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना।
हेल्थ सेनेटरी इन्स्पेक्टर 112 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत) 2 स्वास्थ्य तथा सफाई संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध मे प्रशिक्षण दिया जाना।
डिजिटल फोटोग्राफर 102 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए बाजार के अनुरूप फोटोग्राफी की आधुनिक विधाओं संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करना।

कोर्स ग्रुप बी (Course Group-B)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय

इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
कारपेन्टर 206 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 लकड़ी का फर्नीचर, घरेलू सामान आदि का निर्माण करना।
शीट मेटल वर्कर 213 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 धातु के चादर से आवश्यक वस्तुएँ बनाना जैसे बक्से अलमारियां विभिन्न प्रकार के कैबिनेट, मोटर बाडी आदि का कार्य ।
वैल्डर 212 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 धातु के बने हुए पुर्जे एवं अन्य सामग्री जैसे ग्रिल आदि को गैस एवं विद्युत धारा द्वारा जोड़कर बनाना।
पेन्टर जनरल 059 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 सम्पूर्ण पेटिंग का कार्य जैसे फर्नीचर व्हीकल पर लिखावट, रंग द्वारा सजावट का कार्य।
वायरमैन 232 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 घरेलू एवं औद्योगिक भवनों की वायरिंग, विद्युत लाइन खींचना उत्पन्न खराबी ठीक करना आदि का कार्य।
अपहोल्स्टर 043 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 मोटर गाड़ियों, रेल गाड़ियों एवं हवाई जहाज की सीटों का निर्माण लेदर और रेक्सीन आदि का कार्य।
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) 211 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 भवन निर्माण कार्य जैसे इटों की छत की जुड़ाई , छत की ढलाई आदि के कार्य का ज्ञान देना।

कोर्स ग्रुप बी (Course Group -B)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय:

इतर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
फुटवियर मेकर 109 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 विभिन्न प्रकार के जूते-चप्पल आदि के निर्माण/मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
लेदर गुड्स मेकर 116 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 चमडें की सामग्रियां जैसे-जैकेट, पर्स अटैची, बेल्ट आदि के निर्माण/मरम्मत आदि का ज्ञान देना।
स्वीइंग टेक्नीशियन 247 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1   कपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीनों द्वारा सिलाई करके गारमेन्ट्स तैयार करना।

नोट: व्यवसाय  हेतु दर्शायी गयी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डी० जी० टी० भारत सरकार द्वारा व्यवसाय विशेष के लिए निर्धारित की गयी है।

कोर्स ग्रुप ए (Course Group -A)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय (केवल महिलाओं हेतु) इंजीनियरिंग व्यवसाय (Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक 219 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण(10+2 )व्यवस्था के अन्तर्गत। 2 इलेक्ट्रानिक पुर्जा, उपकरणों जैसे टी० वी०, वी० सी० आर०  सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरण आदि की मरम्मत एवं उनका रख रखाव चलाने सम्बन्धी ज्ञान।
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 217 दो वर्ष
(चार सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 भवन, पुल आदि का आकार, नाप, ड्राइंग शीट पर बनाना तथा ब्लू प्रिन्ट बनाना।

कोर्स ग्रुप ए (Course Group -A)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय (केवल महिलाओं हेतु)

इतर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) 242 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इण्ट्री प्रोग्रामिंग तथा अप्लीकेशन पैकेजेज को चलाने का ज्ञान ।
कम्प्यूटर एडेड इम्ब्राईडरी एण्ड डिजाइनिंग 250 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2) व्यवस्था के अन्तर्गत। 2 इस व्यवसाय के अन्तर्गत कढ़ाई तथा सुई आदि का कार्य कम्प्यूटर नियंत्रित मशीनों द्वारा किये जाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
ड्रेस मेकिंग 248 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण (10+2) व्यवस्था के अन्तर्गत। 2 पहनने योग्य सुन्दरता पूर्ण, आकर्षक कपड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक ड्रेस बनाना।
फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 246 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 इस व्यवसाय के अन्तर्गत कटाई-सिलाई, कढ़ाई तथा इनसे सम्बंधित विभिन्न प्रकार की क्रियाओं, ड्रेस मेकिंग आदि का ज्ञान दिया जाता है।
बेसिक कास्मेटोलॉजी 239 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 मनुष्य के केश एवं त्वचा की देखभाल करना एवं सुंदरता बनाये रखने सम्बन्धी ज्ञान।
सेक्रेटियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) 258 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 कार्यालय पद्धति का ज्ञान दिया जाता है जिसके साथ आशुलेखन तथा टंकण आदि का कार्य भी सिखाया जाता है।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट (अंग्रेजी) 259 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण 2 अंग्रेजी भाषा को सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।
स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट (हिन्दी) 260 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
10वाँ उत्तीर्ण हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ 3 हिन्दी भाषा को सांकेतिक भाषा में लिखना और उसे टाइप मशीन पर टंकण करना।

नोट: व्यवसाय  हेतु दर्शायी गयी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डी० जी० टी० भारत सरकार द्वारा व्यवसाय विशेष के लिए निर्धारित की गयी है।

कोर्स ग्रुप बी (Course Group -B)

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित व्यवसाय, कोड एवं उनका संक्षिप्त परिचय (केवल महिलाओं हेतु):

इतर इंजीनियरिंग व्यवसाय (Non-Engineering Trades)

क्र० सं० व्यवसाय व्यवसाय कोड प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम अर्हकारी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता कोड संक्षिप्त परिचय
स्वीइंग टेक्नोलॉजी 247 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1   कपड़े की कटिंग करके सिलाई मशीनों द्वारा सिलाई करके गारमेन्ट्स तैयार करना।
सरफेस ऑर्नामेंट्स टेक्नीशियन (इम्ब्राईडरी) 249 एक वर्ष
( दो सेमेस्टर)
कक्षा-8 उत्तीर्ण 1 कपड़े पर रंगीन धागों से सुंदर सुंदर डिजाइनों की कढ़ाई करना ।

नोट: व्यवसाय  हेतु दर्शायी गयी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डी० जी० टी० भारत सरकार द्वारा व्यवसाय विशेष के लिए निर्धारित की गयी है।

Preparation of Merit List

  • The Uttar Pradesh ITI admission 2023 will be provided on the basis of merit in the qualifying exam.
  • Based on the marks obtained by the candidates in the qualifying exam, a merit list will be prepared.
  • If two or more candidates score same rank in the merit list, the tie will be resolved using the age. The candidate older in age will be given better ranking.
  • If two candidates have same age, the candidate who submits the application earlier will get better ranking.
  • The candidates whose names appear in the merit list will then become eligible for choice filling.

Seat Allotment

  • The candidates will be allowed to provide their choice for trade and institute for seat allotment.
  • The allotment of seat will be done according to the choice made by the candidates and their ranking in the merit list.
  • After allotment of seat, the candidates will have to report to the allotted institute to complete the process of admission.
  • The candidates must carry their all important documents (original and photocopy as well) while they report for admissions.
  • Those who fail to get admissions within the prescribed time limit will lose their seat and will not be considered for admissions.

Leave a Comment